गाजियाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में रविवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति व उनके एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन अतुल कुमार ने बताया कि दिल्ली के बुराड़ी के रहने वाले एक परिवार के लोग बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद के लोनी की तरफ जा रहे थे। कोयल एंक्लेव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उनके मुताबिक बाइक गिरने से उसपर सवार चारों लोग गिर गए।
37 साल के ललित, 34 साल की पिंकी और 10 साल के बच्चे की ट्रक के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात वर्षीय एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से परिवार उजड़ गया। हादसा एचपी गैस के एलपीजी सिलेंडर ले जाने वाले ट्रक से हुआ, जिसका चालक फरार हो गया।
एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। घायल बच्चा एमएमजी अस्पताल में भर्ती है। ट्रक नंबर के आधार पर चालक की पहचान की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी
