गिरिडीह, 18 जनवरी (हि.स.)। पीरटांड़ स्थित पालगंज और बिशनपुर पंचायत क्षेत्र में जंगली हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । एक जंगली हाथी ने कई गांवों में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हाथी ने सबसे पहले बिशनपुर पंचायत के पांडे टोला में एक घर को क्षतिग्रस्त किया। जिसमें घर के साथ अनाज नष्ट हाे गये।
इसके बाद पालगंज पंचायत के तिवारी टोला, रातडीह कोयवाटांड़ तथा नारायणपुर गांव में भी उत्पात मचाया। कोयवाटांड़ गांव में श्यामलाल ठाकुर के घर को हाथी ने पूरी तरह तोड़ दिया। घर में रखा अनाज, बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान काे भी नष्ट कर दिया, जिससे पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने कहा कि इससे नारायणपुर मोड़ पर होरील दास की दुकान को भी हाथी ने तोड़ दिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया । लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोग रातजग्गा कर किसी तरह अपनी जान-माल की सुरक्षा कर रहे हैं ।
रविवार को वन विभाग के अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पटाखों और आग की मदद से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया है।
वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को पूरी तरह से जंगल की ओर खदेड़ने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया
