प्रयागराज, 18 जनवरी (हि.स.)। मौनी अमावस्या पर माघमेला स्थित संघ परिवार के सभी शिविरों मे भंडारे चलाये गये। जहां लोगों ने अपनी भूख मिटा कर राष्ट्रीय एकात्मता का संदेश दिया।
हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए
देश के विभिन्न अंचलों से आए स्नानार्थियो ने बड़ी संख्या में भंडारे का लाभ उठाया तथा तीर्थ क्षेत्र में चलाए जा रहे इस पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की।
अक्षयवट मार्ग स्थित विद्या भारती के शिविर में प्रात:काल गरमागरम मटर, सब्जी मिश्रित स्वादिष्ट’तहरी’ तथा दोपहर में गरम पूूूड़ी सब्जी वितरित की गयी। कुहरा छंटते ही शिविर के सामने महिलाओं, पुरुषों युवा-युवतियों छोटे बच्चों की लम्बी लाइन लग गयी। लाइन लंबी हो जाने के कारण सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया, जिसे देख कर पुलिस कर्मियों ने लाइन शिविर के समानान्तर लगवा कर यातायात व्यवस्था पूर्ववत की।
गंगा मैया की जय, तीर्थराज प्रयाग की जय के जयकारे के बीच विद्याभारती के संगठन मंत्री राममनोहर ने स्वयं वितरण व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं को पूरे सम्मान एवं आत्मीयता के साथ स्वादिष्ट तहरी खिलाई। स्नानार्थियो ने अपने दोने पत्तल स्वयं पास रखे डस्टबीन में डाल कर अन्य लोगों को भी नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता तथा स्वचछता में सहयोग की मानो सीख दी। बगैर भेदभाव के एक लाइन में लगे श्रद्धालुओ ने ‘अलग भाषा अलग वेष फिर भी अपना एक देश’ का भी जीवन्त सन्देश दिया तथा क्षेत्र जाति भाषा के नाम पर हिन्दू समाज को बांटने की साजिश करने वालों को करारा जबाब दिया।
आचार्य अजीत , शिवाजी, संघ के प्रान्त प्रचार प्रमुख डाँ मुरार जी त्रिपाठी, राष्ट्रसेविका समिति की सहनिधि प्रमुख आशा त्रिपाठी तथा गोरखपुर, उन्नाव, आजमगढ़ आदि जिलों से आई शिविर की बहनों ने पूरे उत्साह के साथ वितरण एवं भोजन निर्माण में अपना पूरा सहयोग प्रदान कर सामाजिक समरसता को जीवन्त कर दिया।
दूसरी ओर परेड के सेक्टर तीन स्थित विश्व हिन्दूपरिषद के शिविर में चावलदाल रोटी सब्जी तथा तिल के लड्डू वितरित किये गये। शिविर के भरद्वाज आश्रम प्रवेश द्वार पर पूरे दिन भंडारा चला, जहां लाइनों में लग कर देश के विभिन्न अंचलों से आये लोगों ने बगैर भेदभाव के अपनी भूख मिटाई।
विहिप शिविर में गेट की ओर बने पटकुटी में श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। संगठन मंत्री नितिन ने मुख्य यजमान की भूमिका निभायी।
परेड स्थित हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान में क्षेत्र संयोजक अमरनाथ गीतानुरागी के नेतृत्व में सामूहिक गीता पाठ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। गंगापट्टी स्थित गंगा समग्र शिविर में पंगत में बैठा कर स्नानार्थियों भक्तों को भोजन कराया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, सेवा भारती आदि संगठनों के शिविर में भी सेवा कार्य संचालित किये गये।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
