मुंबई, 18 जनवरी ( हि. स.) । ठाणे मनपा के 2026 में चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी ने ठाणे नगर निगम चुनाव में 39 में से 28 सीटें जीतकर 75 परसेंट का स्ट्राइक रेट बनाए रखा, वहीं दूसरी ओर, इन 28 विजेताओं में नौपाड़ा वार्ड से प्रतिभा राजेश माधवी 71.56 परसेंट वोट पाकर बीजेपी में टॉप विजेता बन गई हैं। प्रतिभा माधवी को रिकॉर्ड संख्या में वोट देकर यह देखा जा सकता है कि मतदाताओं ने डॉ. राजेश माधवी फाउंडेशन के ज़रिए पिछले कई सालों से नौपाड़ा वार्ड में किए गए सामाजिक कामों को उपलब्धि माना है।ठाणे नगर निगम के आम चुनाव में, शिवसेना के साथ महागठबंधन में शामिल बीजेपी ने 28 सीटें जीतकर शानदार सफलता हासिल की। 2017 में बीजेपी के पास 23 सीटें थीं, जिनमें से 5 सीटें और बढ़ गई हैं। , बीजेपी ने अपनी शानदार ऑर्गनाइज़ेशनल पावर के दम पर ओवला से लेकर शील तक हर विधानसभा में परचम लहराया है। इन 28 चुने हुए बीजेपी पार्षदों में से, नौपाड़ा वार्ड नंबर 21 B से बीजेपी कैंडिडेट प्रतिभा माधवी ने अपनी जीत दोहराते हुए, वार्ड 21 से डाले गए 25 हज़ार 77 वोटों में से रिकॉर्ड 71.56 परसेंट वोट शेयर, 17 हज़ार 945 हासिल किए हैं। प्रतिभा माधवी बीजेपी वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजेश माधवी की पत्नी हैं,।
ठाणे में बीजेपी-शिवसेना महायुति ने जिन कुल 131 सीटों पर चुनाव लड़ा है, उनमें से गठबंधन के सात ‘हीरो’ चुनाव लड़े हैं। अगर पूरे ठाणे नगर निगम इलाके को देखें, तो इन 131 पार्षदों में सबसे पसंदीदा उम्मीदवार वार्ड नंबर 17 D से शिवसेना के योगेश जानकर हैं, जिन्हें 76.46 परसेंट वोट मिले। उनके बाद वार्ड 16 A से शिवसेना की डॉ. दर्शन जानकर हैं, जिन्हें 72.33 परसेंट वोट मिले। उनके बाद BJP की प्रतिभा माधवी 71.56 परसेंट, संजय वाघुले 70.73, शिवसेना के मंदार केनी 70.71, संध्या मोरे 70.61 और जयश्री डेविड 70.59 परसेंट वोटों के साथ हैं, जैसा कि ओवरऑल आंकड़ों में बताया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा
