गुमला, 18 जनवरी (हि.स.)।
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्य स्मृति में
ब्रह्माकुमारी शिव दर्शन भवन सभागार में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित की गयी।
कार्यक्रम में राजयोगिनी शांति दीदी और सेवानिवृत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश
पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
सभागार में सजाए गए ब्रह्मा बाबा के
स्मारक शांति स्तंभ के समक्ष कई वक्ताओं ने प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के आदर्शों पर प्रकाश डाला।
राजयोगिनी शांति दीदी ने कहा कि बाबा का संदेश आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है।
आत्म-ज्ञान के ज़रिये ही वास्तविक
परिवर्तन संभव है। उन्होंने सामाजिक सद्भाव एवं आंतरिक शांति पर और अधिक ध्यान
देने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि ओमप्रकाश पांडे ने ब्रह्मा बाबा के जीवन को
मानवीय मूल्य और सामाजिक समर्पण का आदर्श बताते हुए कहा कि हमें उनके बताए मार्ग
पर चलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास जारी रखना चाहिए। कार्यक्रम
में उपस्थित गणमान्यों एवं आगंतुकों ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित कर बाबा को नमन
किया।
कार्यक्रम में सामूहिक मेडिटेशन सत्र का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संतोष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल
के अलावा ब्रह्माकुमारीज के समर्पित लोग, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के
संस्थागत प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु
