नोएडा, 18 जनवरी (हि.स.)। जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बीती रात लूट के सामान के साथ तीन लोगों को दबोच लिया है। इनमें एक बाल अपचारी भी है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे 20 मोबाइल फोन, देसी तमंचा, नकदी आदि बरामद की है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास से अर्जुन पुत्र संजय, रोबिन त्यागी तथा एक बाल अपचारी, जिसकी उम्र 17 वर्ष है, काे पकड़ा है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एनसीआर के विभिन्न जगहों से लूटे हुए 20 मोबाइल फोन, देसी तमंचा और दाे हजार रुपये बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।
—————
हिन्दुस्तान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी
