बागपत, 19 जनवरी (हि.स.)। बागपत कलेक्ट्रेट में सोमवार को नोडल अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में पीएम सूर्य घर और युवा उद्यमी योजना पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को तकनीकी रूप से सक्षम होने के लिए भी कहा गया है ताकि सभी योजनाएं तेजी के साथ पात्र व्यक्ति तक पहुंच पाए। बैठक में छात्रवृत्ति को लेकर लापरवाही करने वाले अल्पसंख्यक अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।
बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे आयुष विभाग के प्रमुख सचिव और शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा की। शुरुआत में प्रभारी मंत्री द्वारा पूर्व में की गई समीक्षा बैठक के कार्यवर्ती पर जवाब लिया गया। कई बिंदुओं पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कड़े शब्दों में सुधार के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा शासन की जल कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो और लोगों तक इसका लाभ पहुंचे। योजनाओं की जटिल प्रक्रिया पर टिप्पणी करते हुए नोडल अधिकारी ने सरल भाषा में चेक लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आम नागरिक आसानी से आवश्यक दस्तावेज पात्रता और आवेदन प्रक्रिया को समझ सकें।
बैठक में बैंकों से जुड़ी योजनाओं की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी जताई गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा युवाओं के पास आइडिया है, अधिकारियों के पास जिम्मेदारी है। इसी भावना से जनपद में युवाओं को उद्यमिता से जोड़ा जाए। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान अधिकांश योजनाएं बी और सी श्रेणी में पाई गई। जिसको लेकर वह उन्होंने नाराजगी जताई। विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप में लापरवाई रखने पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और उनके कार्यों को शीघ्रता से निस्तारण करने के लिए कहा। योजनाओं के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं पर भी उन्होंने विस्तार से जानकारी ली और उन्हें समय से गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। खनन विभाग द्वारा कार्रवाई को लेकर उन्होंने सराहना की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य विभाग अधिकारी मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी
