पटना, 19 जनवरी (हि.स.)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को सीतामढ़ी पहुंच रहे हैं। वे सुबह 11 बजे चंदौली पुल के पास सीधा हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।
सुबह के 11:15 बजे बेलसंड-मीनापुर पथ में 7089.38 लाख की लागत से बने चंदौली बागमती नदी घाट उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बागमती नदी तटबंध का निरीक्षण करने के बाद सीधा हित नारायण इंटर स्तरीय विद्यालय चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस दौरान 346 करोड़ की लागत से विभिन्न 41 योजनाओं का शिलान्यास एवं 208.12 करोड़ की लागत से नवनिर्मित कुल 26 योजनाओं का उदघाटन करेंगे।मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद स्कूल के सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
208.12 करोड़ की लागत से 26 योजनाओं का उद्घाटन
योजना का नाम (लागत लाख में)
बेलसंड-मीनापुर पथ में चंदौली घाट पुल – 7089.38 लाख
रसलपुर-गाढ़ा पथ में आरसीसी पुल – 955.42 लाख
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गजहरवा – 75.00 लाख
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्री फैब मधुबन – 42.84 लाख
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्री फैब फतहपुर – 42.84 लाख
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्री फैब मधौलसानी – 42.84 लाख
मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर – 51.60 लाख
मोहिनी मंडल सामुदायिक भवन – 28.94 लाख
सिरखिरिया पंचायत सरकार भवन – 310.40 लाख
कठौर पंचायत सरकार भवन – 306.53 लाख
बघाड़ी पंचायत सरकार भवन – 313.56 लाख
मॉडल थाना भवन सुप्पी – 577.02 लाख
भिट्ठा माडल थाना भवन – 390.61 लाख
नक्सल थाना भवन चोरौत- 304.81 लाख
नक्सल थाना भवन गाढ़ा – 289.74 लाख
चलंत विधि विज्ञान प्रयोगशाला – 39.00 लाख
346 करोड़ की लागत से 41 योजनाओं का शिलान्यास
योजना का नाम (लागत लाख में)
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बथनाहा – 1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन परिहार -1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बैरगनिया -1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन रीगा – 1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन सोनबरसा – 1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन मेजरगंज – 1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन सुरसंड – 1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन पुपरी – 1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन डुमरा – 1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन सुप्पी – 1662.10 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन चोरौत – 3074.17 लाख
प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन परसौनी – 3074.17 लाख
जिला अतिथि गृह में 12 कमरों का निर्माण – 944.13 लाख
पंचायत सरकार भवन कौड़िया रायपुर – 753.00 लाख
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
