भुवनेश्वर, 19 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के स्थापना दिवस के अवसर पर बल के जवानों को शुभकामनाएं दीं।
सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में प्रधान ने एनडीआरएफ को “उच्च प्रशिक्षित, विशिष्ट और भरोसेमंद बल” बताया, जो देश में आपदा प्रबंधन के मोर्चे पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं के दौरान एनडीआरएफ के जवानों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
प्रधान ने कहा, “देश उनके साहस और बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने लोगों की जान बचाने में अहम योगदान दिया है।” उन्होंने यह भी आशा जताई कि एनडीआरएफ भविष्य में भी आपदा-प्रतिरोधी भारत के निर्माण में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
वर्ष 2006 में स्थापित एनडीआरएफ, भारत की प्रमुख आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी है और देशभर में बचाव एवं राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो
