कश्मीर, 19 जनवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है जहां सिंदो शिरमल की रहने वाली रहीला जान ने खेलों के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अनूठी पहल की है। सेब की खेती के लिए जानी जाने वाली अपनी जमीन से पौधे हटाकर रहीला जान ने वहां अपने दम पर एक वॉलीबॉल अकादमी की शुरुआत की है।
रहीला जान खुद नेशनल लेवल की वॉलीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। खेल के प्रति अपने जुनून और अनुभव को आगे बढ़ाते हुए वह अब स्थानीय बच्चों को वॉलीबॉल की ट्रेनिंग दे रही हैं। उनका उद्देश्य बच्चों और युवाओं को खेलों से जोड़ना उन्हें अनुशासन सिखाना और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
रहीला जान का कहना है कि उनकी इस पहल का सबसे बड़ा मकसद युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाना है ताकि वे ड्रग्स और अन्य नकारात्मक गतिविधियों से दूर रह सकें। अकादमी में बच्चों को न केवल खेल की तकनीक सिखाई जा रही है बल्कि टीमवर्क आत्मविश्वास और मेहनत का महत्व भी समझाया जा रहा है।
डीडीसी सदस्यों और पीडीपी के सीनियर नेता राजा वहीद ने रहीला जान के प्रयासों को काबिले तारीफ बताते हुए कहा कि इस तरह की पहलें स्थानीय टैलेंट को निखारने युवाओं में अनुशासन विकसित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाती हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA
