सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (हि. स.)। 2026 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में बिधाननगर के फांसीदेवा में सोमवार को भाजपा की ओर से ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया। इस सभा में तृणमूल कांग्रेस पर एक के बाद एक मुद्दों को लेकर तीखा हमला बोला गया।
सभा के मुख्य अतिथि, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने मंच से आगामी दिनों में पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक शंकर घोष, दुर्गा मुर्मू और आनंदमय बर्मन भी उपस्थित थे।
सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कुल 70 परिवारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनमें तृणमूल के पूर्व प्रधान भोलानाथ मंडल, पूर्व तृणमूल युवा अध्यक्ष अशोक विश्वास और कांग्रेस के जिला नेता अरुण राय प्रमुख रूप से शामिल थे।
सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल सिन्हा ने अभिषेक बनर्जी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि आगामी चुनाव में तृणमूल की हार तय है, इसलिए अभिषेक बार-बार “हम जीतेंगे” कहकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया में बाधा डाल रही है। एसआईआर में नामों को लेकर हुई गड़बड़ी पर उन्होंने कहा कि यह बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की गलती नहीं है, बल्कि तृणमूल के दबाव में उनसे यह काम करवाया गया। राहुल सिन्हा ने चुनाव आयोग से मांग की कि दोषी बीएलओ के खिलाफ जल्द से जल्द शोकॉज नोटिस जारी कर उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए।
बेलडांगा की घटना पर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए राहुल सिन्हा ने कहा कि खुद पुलिस मंत्री ने आग लगवाई, ऐसे में पुलिस क्या कार्रवाई करेगी। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल और कांग्रेस से लोग भाजपा में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि वे बंगाल को बचाने की उम्मीद भाजपा में देख रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार
