– मृतकों के परिजन और घायलों को सहयता राशि देने के निर्देश
भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर जिले में गौर नदी के पास हुई सड़क दुर्घटना में एनएचएआई के सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजन के साथ हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को मृतकों के परिजन को 4-4 लाख, गंभीर घायलों को एक-एक लाख तथा साधारण घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की है। उन्होंने निर्माण कार्य में लगी एजेंसी को भी मृतकों के परिजन को 6-6 लाख, गंभीर घायलों को एक-एक लाख और साधारण घायलों को 50-50 हजार की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने प्रार्थना की है । मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना भी की है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
