गिरिडीह, 19 जनवरी (हि.स.)। मुफ्फसिल थाना इलाके के इंडस्ट्री एरिया स्थित गादीश्रीरामपुर में सोमवार को मां और बेटी का शव कमरे में एक साथ फंदे से झूलता हुआ मिला । इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ जितावाहन और महतोडीह पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुटी है। पुलिस की मौजूदगी में मां और बेटी का शव फंदे से उतारा गया।
दोनों ने खुदकुशी की है या हत्या हुआ है, पुलिस जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस मामले में खुदकुशी ही मान रही है। जानकारी के अनुसार गादींश्रीरामपुर निवासी सोनू रवाणी की 36 साल की पत्नी पुतुल देवी और 15 साल की बेटी स्नेहा कुमारी का शव घर के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगो की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । इघर मृतका के पति सोनू कुमार ने कहा कि पत्नी पुतुल देवी ने स्वयं सहायता समूह से लोन लिया था जब लोन की किश्तों को लेकर दबाब पडा तो वह तनाव मे रहती थी । घर वालों के पूछने पर वह रोने लगती थी ।इस बीच आज यह घटना हो गई ।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया
