बेटा-बेटियों की मुस्कान में ही मेरी सफलता, हर साल धूमधाम से होगा सांसद खेल महोत्सवः शिवराज सिंह
रायसेन/भोपाल, 18 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम को रायसेन जिले के सिलवानी पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित विधानसभा स्तर के क्रिकेट एवं कबड्डी फाइनल मुकाबलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
फाइनल मुकाबलों से पूर्व सिलवानी स्टेडियम में शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से आत्मीय मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद उन्होंने खुले वाहन में स्टेडियम का भ्रमण कर दर्शकों एवं खेल प्रेमियों का अभिवादन स्वीकार किया। पूरे आयोजन में खेल भावना, उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बेटा-बेटियों की मुस्कान देखने के लिए हमेशा तरसते हैं और यही मुस्कान उनके जीवन की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बच्चों की मुस्कान ही सब कुछ है। मेरे बेटा-बेटी आगे बढ़ें, यही मामा की असली जीत है।” इसी भावना के साथ उन्होंने यह संकल्प दोहराया कि सांसद खेल महोत्सव अब हर वर्ष पूरे उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा और यह आयोजन गाँव-गाँव तक पहुंचेगा।
हर साल होगा सांसद खेल महोत्सव
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि अगली बार सिलवानी में आयोजित होने वाला खेल आयोजन एक नए “खेल महाकुंभ” का रूप लेगा, जहां पहले से बेहतर तैयारी, व्यापक सहभागिता और बड़े स्तर की प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी।
रायसेन में होगा लोकसभा स्तर का खेल महाकुंभ
चौहान ने बताया कि फरवरी की 1 और 2 तारीख को रायसेन में लोकसभा स्तर का भव्य खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और उसी दिन शाम को रायसेन में पूरे लोकसभा क्षेत्र से आए खिलाड़ियों के लिए “मामा” की ओर से सामूहिक डिनर का आयोजन होगा। 2 फरवरी को लोकसभा स्तर की प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी।
खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान और प्रोत्साहन
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि विधानसभा स्तर पर आयोजित क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिताओं में बेटियों और बेटों- दोनों के लिए समान रूप से पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1,51,000 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1,00,000 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं लोकसभा स्तर की प्रतियोगिता में विजेता टीम को 2,51,000 रुपये, उपविजेता को 2,00,000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1,51,000 रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरस्कार राशि वही रहेगी ताकि पूरे संसदीय क्षेत्र के सामने खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “जो जीते उन्हें भी बधाई, जो दूसरे नंबर पर रहे उन्हें भी बधाई और जो आज नहीं जीत पाए उन्हें भी बधाई, क्योंकि आज की हार ही कल की जीत की नींव होती है।
क्रिकेट और कबड्डी फाइनल में सिलवानी और बेगमगंज ने जीती ट्रॉफी
इस फाइनल मुकाबले में क्रिकेट और कबड्डी दोनों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट में सिलवानी की टीम विजेता रही, जबकि प्रतापगढ़ की टीम उपविजेता रही। पुरुष कबड्डी में सिलवानी की टीम विजेता रही और प्रतापगढ़ टीम ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया। महिला कबड्डी में बेगमगंज की टीम विजेता रही और सिलवानी की टीम उपविजेता रही। इन परिणामों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
