उरई, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई में एट थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 दिन पूर्व एक संदिग्ध मौत के मामले में चार्जशीट दाखिल न हाेने से नाराज
मृतक के परिजनों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया। मृतक की पत्नी ने इस दाैरान एसपी को पत्र देते हुए पति की हत्या करने का आराेप लगाया।
एट थाना क्षेत्र में करीब 20 दिन पहले बसंत कुमार की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले थे और सिर पर लगी चोट से मौत हाेने का कारण बताया गया। परिवार ने आरोप लगाया कि यह हत्या का मामला है। इस मामले में मृतक के परिजनाें ने प्रदर्शन किया। पत्नी सुनीता देवी ने एसपी को सौंपे शिकायती पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की पत्नी का कहना है कि घटना को 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नामजद आराेपिताें को गिरफ्तार नहीं किया है। कई बार थाना पुलिस के पास गए, लेकिन कार्यवाही जारी है कहकर टालमटोल की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने परिवार की शिकायत को गंभीरता से लिया है और संबंधित थाना प्रभारी से तत्काल जवाब तलब किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जा रही है की और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, जांच में किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
