हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के वसुंधरा क्लब के स्वयंसेवकों ने स्वच्छ पर्यावरण मुहीम में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते
हुए मॉडल टाउन स्थित प्रथम ग्रीन बेल्ट में सफाई अभियान में भाग लिया। इस विशेष ‘स्वच्छ
हिसार-हरित हिसार’ अभियान का आयोजन जिंदल स्टेनलेस एवं नगर निगम के सयुंक्त तत्वावधान में पर्यावरण
सरंक्षण में कार्यरत ग्रीन अर्थ संगठन तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया गया।
मॉडल टाउन स्थित प्रथम ग्रीन बेल्ट की सफाई की जिम्मेदारी ग्रीन अर्थ संगठन
द्वारा ली गई थी, जिसमे संगठन एवं वसुंधरा क्लब के स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
स्वयंसेवकों ने ग्रीन बेल्ट व आसपास के क्षेत्रों से प्लास्टिक एवं अन्य सूखा कचरा
बैग्स में एकत्रित किया व नगर निगम टीम को प्रोसेसिंग के लिए सौंप दिया। आसपास के लोगों
को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और ग्रीन बेल्ट व आसपास सफाई रखने
के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने शपथ ली कि वे न केवल स्वयं प्लास्टिक
का उपयोग बंद करेंगे, बल्कि समाज को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। जिंदल स्टेनलेस,
नगर निगम हिसार एवं ग्रीन अर्थ संगठन के प्रतिनिधियों ने स्वयंसेवकों के इस जज्बे की
सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सांझा कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया।
वसुंधरा क्लब के मेंटर डॉ. महावीर प्रसाद ने साेमवार काे बताया कि ग्रीन अर्थ एवं वसुंधरा
क्लब के सहयोग से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छत्ता अभियान गत वर्ष से ही चल
रहा है, जो विश्वविद्यालय के साथ-साथ हिसार शहर को स्वच्छ बनाने में भी मील का पत्थर
साबित होगा। अर्थ संगठन प्रोजेक्ट मैनेजर सतीश कुमार ने बताया की स्वच्छता हम सब की
सांझी जिम्मेदारी है तथा भविष्य में भी ‘स्वच्छ हिसार-हरित हिसार’ मुहिम में बढ़चढ़ कर
भागीदारी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
