हुगली, 19 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर पूरी तरह चुनावी रंग में रंगती नजर आ रही है। एक ओर जहां तृणमूल कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए ‘उन्नयनेर पांचाली’ के माध्यम से घर-घर जनसंपर्क अभियान तेज कर रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी रैलियों और जनसभाओं के जरिए जनसमर्थन जुटाने में पूरी ताकत झोंक रही है।
उन्नयनेर पांचाली अभियान के तहत सोमवार को हुगली जिले के श्रीरामपुर और रिषड़ा में तृणमूल कांग्रेस ने व्यापक जनसंपर्क किया।
श्रीरामपुर नगरपालिका अंतर्गत वार्ड संख्या-23 में रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन और तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय नेता विजय सागर मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे और तृणमूल सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान लोगों से तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
इस अभियान में रिषड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, श्रीरामपुर-उत्तरपाड़ा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष इन्द्रनाथ चक्रवर्ती, रिषड़ा नगरपालिका की पार्षद एवं रिषड़ा शहर तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष झुंपा दास सरकार, श्रीरामपुर-उत्तरपाड़ा ब्लॉक आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष राजू गोड़ाई, स्थानीय पार्षद तापस मित्र और शांता गांगुली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसी तरह, रिषड़ा नगरपालिका वार्ड संख्या-18 में भी ‘उन्नयनेर पांचाली’ अभियान के तहत जनसंपर्क किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्थानीय पार्षद सुख सागर मिश्रा उर्फ टीकू ने किया। मौके पर श्रीरामपुर के मौजूदा विधायक डॉ. सुदीप्तो राय, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरिधारी साहा, हुगली जिला परिषद की सदस्य प्रियंका दे और श्रीरामपुर-उत्तरपाड़ा ब्लॉक तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष टूम्पा मेटे मौजूद रहीं।
तृणमूल नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं और विकास कार्यों का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचा है और ‘उन्नयनेर पांचाली’ उसी विकास की सच्ची तस्वीर है।
वहीं दूसरी ओर, भाजपा भी पीछे नहीं है। पार्टी नेतृत्व बड़े स्तर पर रैलियों और सभाओं का आयोजन कर राज्य में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटा हुआ है। दोनों प्रमुख दलों की सक्रियता से साफ है कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक मुकाबला दिन-ब-दिन और तेज होता जा रहा है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
