
झाड़ग्राम, 19 जनवरी (हि. स.)। जिले के राधानगर क्षेत्र अंतर्गत जयनगर बूथ में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा जारी नोटिस को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि मतदाताओं को बिना स्पष्ट और ठोस कारण के बार-बार सुनवाई के लिए बुलाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयनगर बूथ में कुल मतदाताओं की संख्या 900 से अधिक है। बीते तीन चरणों में क्रमशः 36, 60 और 84 मतदाताओं को विभिन्न कारणों से सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया। पहले चरणों में नाम की त्रुटि सहित अन्य कारण बताए गए थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस बार जिन परिवारों में छह से अधिक संतान हैं, उन्हें चिन्हित कर सभी संतानों को सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में यह प्रमाण देने को कहा गया है कि सभी संतानें एक ही पिता की हैं।
बताया जाता है कि जब बीएलओ नोटिस लेकर गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि इस तरह की प्रक्रिया से उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और मतदाताओं में अनावश्यक भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि केवल संतान संख्या के आधार पर मतदाता सूची में नामों को लेकर संदेह क्यों जताया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और मतदाताओं को अनावश्यक रूप से परेशान न करने की मांग की है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
