पश्चिम मेदिनीपुर, 19 जनवरी (हि. स.)। जिले के दांतन में रविवार को चतुर्थ ‘दांतन मेला’ का अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ शुभारंभ हुआ। दांतन-एक ब्लॉक उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन रविवार रात नौ बजे सरायबाजार संलग्न मैदान में एक वृहद सांस्कृतिक समागम के रूप में किया गया। उद्घाटन समारोह से पूर्व दांतन अस्पताल से मेला प्रांगण तक एक विशाल एवं वर्णमयी शोभायात्रा निकाली गई, जिसने समूचे क्षेत्र को उत्सव के रंग में सरोबोर कर दिया।
मेले के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए आयोजित इस शोभायात्रा में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने एक साथ सहभागिता की। उद्घाटन के अवसर पर ‘अघोरी नृत्य’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे देखने के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा। इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री मेघना हालदार, जिला परिषद की सभाधिपति प्रतिभा माइती, विधायक सुजय हाजरा, विधायक परेश मुर्मू और मेला समिति के सचिव मणिशंकर मिश्र सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मेले के आयोजन को लेकर पुरानी और नई समिति के मध्य उत्पन्न विवाद कोलकाता उच्च न्यायालय तक पहुंच गया था। हालांकि, पुरानी समिति द्वारा मामला वापस लेने के बाद न्यायालय ने आयोजन को हरी झंडी दे दी, जिसके पश्चात युद्धस्तर पर तैयारियां पूर्ण की गईं। पूर्व में यह मेला 16 जनवरी से प्रस्तावित था, किंतु मेदिनीपुर में अभिषेक बनर्जी की जनसभा के कारण इसकी तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था।
मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महान साहित्यकार बंकिमचंद्र चटर्जी और उनके द्वारा रचित कालजयी गीत ‘वंदे मातरम्’ के शताब्दी वर्ष को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। स्थानीय कलाकारों की नृत्य और गायन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन समिति के अनुसार, यह मेला आगामी 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और कृषि आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता
