रायगढ़, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने साेमवार काे आदेश जारी कर गणतंत्र दिवस समारोह के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं अनुविभागीय दंडाधिकारी रायगढ़ को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त समारोह से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए हैं। कलेक्टर ने समारोह स्थल पर शांति एवं कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, मंच एवं बैरिकेटिंग हेतु बांस-बल्ली की समुचित व्यवस्था, समारोह स्थल की साफ-सफाई, अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था, अतिथियों एवं आम नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य सुविधा, एंबुलेंस, विद्युत एवं ध्वनि व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि समारोह निर्बाध एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, जो समारोह का विशेष आकर्षण होंगे। वहीं विभागीय झांकियों के माध्यम से शासन की योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रभावी प्रदर्शन किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों एवं संस्थाओं में प्रातः 7.30 बजे तक झण्डा फहराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 8.00 बजे कलेक्टोरेट परिसर तथा प्रातः 8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान
