आसनसोल, 19 जनवरी (हि. स.)। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) एमएनपी पीटीएल टीम द्वारा रविवार दोपहर लगभग 14:50 बजे चित्तरंजन रोड चौरांगी मोड़ पर भारत पेट्रोल पंप के सामने एक छापेमारी की गयी। इस छापेमारी अभियान में एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB37D-4584 था। उसमें लगभग 35 मीट्रिक टन अवैध कोयला लदा हुआ पाया गया और साथ में एक ड्राइवर भी था। ट्रक और ड्राइवर को एफआईआर दर्ज करने और ज़रूरी कानूनी कार्रवाई के लिए देर रात चौरांगी आउट पोस्ट पुलिस को सौंप दिया गया है।
सोमवार को इस संबंध में सीआईएसएफ यूनिट, ईसीएल शीतलपुर के यूनिट कमांडर राहुल यादव ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा
