नाहन, 20 जनवरी (हि.स.)।
जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बाजारों समेत तंग सड़कों पर लगातार बढ़ता अवैध अतिक्रमण और इधर-उधर पार्क किए गए वाहनों से हो रही समस्याओं को लेकर आज प्रशासन की टीम ने एसडीएम नाहन की अध्यक्षता में शहर का औचक निरिक्षण किया हैं। इस दौरान जहां शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं इधर-उधर पार्क वाहनों से आ रही समस्याओं को लेकर भी सख्त हिदायतें दी जा रही है।
एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि लगातार बढ़ती शहर की जनसख्यां से आ रही समस्याओं और परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सुझाव आमंत्रित किए थे जिस पर आज प्रशासनिक अधिकारी शहर के मुख्य स्थानों का निरीक्षण कर रहे है और यहां किए जाने वाले कार्यों को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं जो डीसी सिरमौर को सौंपी जाएगी।
उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य बाजारों में बढ़ता अतिक्रमण और सड़कों किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों से मुख्य रूप से परेशानी बनी हैं। इसके अलावा यहां लोगों को आ रही अन्य समस्याओं के समाधान करने को लेकर भी कार्य किया जाएगा। आज टीम द्वारा नाहन बाजार स्थित निरीक्षण कार्य जारी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
