चित्तौड़गढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ पुलिस की और से ऑपरेशन ‘काया कल्प’ के अंतर्गत जब्त एवं लावारिस वाहनों की अब तक की सबसे बड़ी सार्वजनिक खुली नीलामी संपन्न हुई। नीलामी में 281 वाहन शामिल किए गए। इनमें सरकारी राजकोष को 96 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। इस नीलामी में मादक पदार्थों की तस्करी में जब्त 56 वाहन तथा पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जब्त 225 वाहन सम्मिलित थे। संपूर्ण प्रक्रिया सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से पूर्ण पारदर्शिता, खुली प्रतिस्पर्धात्मक बोली एवं नियमानुसार आयोजित की गई।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि वर्षों से पुलिस थानों एवं चौकियों में खड़े लावारिस, अनुपयोगी एवं निस्तारण योग्य दोपहिया, तिपहिया एवं चारपहिया वाहनों का विधिसम्मत निस्तारण इस नीलामी के माध्यम से किया गया। नीलामी से पूर्व वाहनों की सूची सार्वजनिक कर बोलीदाताओं को भौतिक निरीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। सोमवार को निम्बाहेड़ा स्थित वंडर सीमेंट टाउन हॉल में आयोजित नीलामी में बड़ी संख्या में आमजन एवं कबाड़ व्यवसायियों ने भाग लिया। खुली बोली प्रक्रिया के तहत प्रत्येक वाहन उच्चतम बोलीदाता को नीलाम किया गया। संपूर्ण कार्रवाई संबंधित अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सरिता सिंह ने बताया कि ऑपरेशन ‘कायाकल्प’ के तहत आयोजित इस नीलामी से 96 लाख रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में चित्तौड़गढ़ पुलिस की और से मादक पदार्थों के मामलों में जब्त 216 वाहनों की नीलामी से 3 करोड़ रुपए से अधिक की रिकॉर्ड आय अर्जित की गई थी, जो राजस्थान में सर्वाधिक है। इस नीलामी से पुलिस परिसरों में वर्षों से खड़े वाहनों का स्थायी समाधान हुआ है, जिससे स्थान की समस्या दूर होने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्य प्रणाली अधिक सुव्यवस्थित हुई है। साथ ही खुले में खड़े वाहनों से उत्पन्न पर्यावरणीय एवं सुरक्षा संबंधी समस्याओं से भी राहत मिली है।
जिला पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऑपरेशन ‘कायाकल्प’ के अंतर्गत इस प्रकार की नीलामी कार्रवाइयाँ नियमित रूप से, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ जारी रहेगी। नीलामी के दौरान एडीएम (भू-अवाप्ति) रामचन्द्र खटीक, एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, उपकोष कार्यालय निम्बाहेड़ा से कैलाश भराडिया, परिवहन विभाग निरीक्षक किशनलाल, पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर, वरिष्ठ लेखाकार शैलेश बोरीवाल, एएसआई मनोज आमेठा सहित संबंधित अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल
