
पूर्वी सिंहभूम, 20 जनवरी (हि.स.)।
जमशेदपुर सिटीजन फोरम (जेसीएफ) की ओर से समाज और कॉरपोरेट जगत में सकारात्मक बदलाव लाने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों के सम्मान में मंगलवार को एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गैर-राजनीतिक संगठन जेसीएफ नागरिकों, कॉरपोरेट संस्थानों और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से कार्य करता है और वर्षों से समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करता आ रहा है।
वर्ष 2024–25 के लिए जेसीएफ ने कॉरपोरेट क्षेत्र से टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ एवं सस्टेनेबिलिटी) राजीव मंगल और एक्जीक्यूटिव इन-चार्ज, इंडस्ट्रियल बाय-प्रोडक्ट्स मैनेजमेंट डिवीजन (आईबीएमडी ) दीपांकर दासगुप्ता को “कॉरपोरेट पुरुष अवार्ड” से सम्मानित किया। वहीं सामाजिक क्षेत्र से सामाजिक नेतृत्वकर्ता, समुदाय निर्माता और परोपकारी व्यक्तित्व विकास सिंह को उनके निस्वार्थ योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया। इससे पूर्व यह सम्मान एच.एम. नेरुरकर, टी.वी. नरेंद्रन और डी.बी. सुंदरा रामम जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को मिल चुका है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) डी.बी. सुंदरा रामम रहे। जेसीएफ के अध्यक्ष ए.के. श्रीवास्तव ने सभी सम्मानित अतिथियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी भेंट की। सुंदरा रामम ने जेसीएफ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन प्रगतिशील और संवेदनशील समाज की पहचान होते हैं। ए.के. श्रीवास्तव ने कहा कि जेसीएफ उन गुमनाम नायकों को पहचान देता है, जो बिना किसी निजी लाभ की अपेक्षा किए समाज सेवा में लगे रहते हैं।
राजीव मंगल ने यह सम्मान टाटा स्टील की प्रोजेक्ट आलिंगना टीम को समर्पित किया, जबकि दीपांकर दासगुप्ता ने प्रोजेक्ट अरुणांक के माध्यम से सर्कुलर इकॉनमी को बढ़ावा देने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त महासचिव कमांडर संजीव रमन ने किया और महासचिव अरविंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कॉरपोरेट जगत, सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों की व्यापक सहभागिता रही।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक
