सिलीगुड़ी, 20 जनवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी के एक निजी स्कूल के छात्रों को लेकर आशिघर सब-ट्रैफिक गार्ड के तत्वावधान में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ट्रैफिक एसीपी अनिर्बान मजूमदार उपस्थित थे। उनके साथ आशिघर सब-ट्रैफिक गार्ड के ओसी तनय सरकार, अन्य पुलिस अधिकारी और स्कूल के शिक्षकगण भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना था। इस दौरान छात्रों को सड़क पर चलते समय क्या करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, ट्रैफिक सिग्नल और नियमों का पालन तथा सुरक्षित गति से वाहन चलाने पर जोर दिया गया।
ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि ईस्टर्न बाईपास इलाके में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बेहद जरूरी है। उनका कहना था कि यदि बच्चों को कम उम्र से ही ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाए, तो भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार
