
अंबिकापुर, 26 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में फर्जी पहचान के जरिए आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाकर धोखाधड़ी करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपित युवक ने खुद को हिंदू बताकर सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से दोस्ती की। शादी का झांसा दिया और बाद में उसकी असलियत सामने आने पर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपित युवक मोहम्मद महफूज, जो बिहार के पटना का रहने वाला है, ने फेसबुक पर स्वराज पैकरा कंवर और तरुण पैकरा नाम से फर्जी आईडी बनाई थी। इतना ही नहीं, उसने आधार कार्ड में भी नाम, जाति और धर्म बदलकर खुद को हिंदू दर्शाया। इसी फर्जी पहचान के जरिए उसने आदिवासी युवती से फेसबुक पर दोस्ती की और खुद को बिलासपुर निवासी तथा रेलवे कर्मचारी बताया। आरोपित ने यह भी दावा किया कि वह अंबिकापुर निरीक्षण कार्य से आता-जाता रहता है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने शादी की बात कहकर उस पर भरोसा जमाया। दोनों अंबिकापुर में मिले और होटल गए। इसी दौरान जब युवती ने आरोपित का मोबाइल देखा तो उसमें कई हिंदू लड़कियों को एक जैसे मैसेज भेजे जाने की जानकारी मिली। संदेह गहराने पर युवती ने होटल के कमरे में रखे आरोपित के बैग की जांच की, जहां पटना के एक अस्पताल का थैला और एक आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका असली नाम मोहम्मद महफूज दर्ज था। इसके बाद युवती ने अपने दोस्तों और हिंदू संगठनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया। पूछताछ और मोबाइल जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित पहले भी इसी तरह अन्य हिंदू लड़कियों को निशाना बना चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपित ने कई लड़कियों से शादी और नौकरी दिलाने का झांसा देकर आर्थिक ठगी करने की कोशिश की है। एक पीड़िता से 54 हजार रुपये लेने के सबूत भी सामने आए हैं, जिसके स्क्रीनशॉट उपलब्ध हैं।
इस मामले में हिंदू संगठन के पदाधिकारी दिनेश शुक्ला ने साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित खुद को हिंदू और रेलवे कर्मचारी बताकर लड़कियों को झांसे में लेता था। वह दो-तीन महीने में अंबिकापुर आता था और निरीक्षण का बहाना बनाकर संपर्क बढ़ाता था। संगठन ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं अंबिकापुर सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसे हिरासत में लिया गया है। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपित ने फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए कई युवतियों से संपर्क किया और ठगी व शोषण का प्रयास किया। आरोपित के मोबाइल से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। मामले में अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह
