
कोरबा, 26 जनवरी (हि. स.)। 77वें गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर कुसमुंडा क्षेत्र स्थित एसईसीएल इंदिरा स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान गंभीर प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। कार्यक्रम में जिस सरकारी वाहन क्रमांक एमपी 09 एच 7947 का उपयोग किया गया, वह पूरी तरह से जर्जर और तकनीकी रूप से अनफिट अवस्था में पाया गया, इसके बावजूद उसे राष्ट्रीय समारोह का हिस्सा बनाया गया।
उक्त वाहन पर एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के एरिया जीएम सचिन तानाजी पाटिल सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इसी वाहन के माध्यम से वे परेड निरीक्षण एवं ध्वज समारोह जैसी आधिकारिक औपचारिकताओं में शामिल हुए। वाहन को फूल-मालाओं और तिरंगे से सजाकर प्रस्तुत किया गया, जिससे उसकी वास्तविक स्थिति को छिपाने का प्रयास किया गया।
स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि संबंधित वाहन अपनी निर्धारित सेवा अवधि को काफी पहले पार कर चुका है, जिसकी फिटनेस और तकनीकी जांच को लेकर भी गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। इसके बावजूद राष्ट्रीय पर्व जैसे संवेदनशील अवसर पर इस वाहन का उपयोग किया जाना नियमों की खुली अनदेखी माना जा रहा है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि और क्षेत्रवासी मौजूद थे। ऐसे में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी या दुर्घटना की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बावजूद आयोजन से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
