जौनपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन से जुड़े मामले में रविवार देर रात काे दंपति समेत पांच लाेगाें काे गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से धार्मिक प्रचार सामग्री भी बरामद की है।
लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने साेमवार काे बताया कि अपराध निरीक्षक विजय शंकर यादव एवं महिला कांस्टेबल आरती सिंह की टीम ने रविवार की देर रात्रि राजेन्द्र चौहान की बाउंड्री, कुद्दूपुर श्रीनगर के पास से दंपति सहित पांच लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जाैनपुर के मुन्ना चौहान, अरुण कुमार, अमित कुमार और उड़ीसा निवासी विद्युत प्रमाणिक उसकी पत्नी सुशीला दास शामिल हैं। इनके कब्जे से इसाई धर्म की किताबें, 86 प्रचार पम्पलेट एवं छह होली क्रॉस बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्ताें ने धर्म परिवर्तन से संबंधित गतिविधियों में संलिप्तता की बात सामने आई है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।—————–
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
