अनूपपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला में 35 दिनों से तीन हाथियों का समूह ग्रमीण क्षेत्रों में ग्रमीणों कि फसल के साथ अब मवेशिओं पर हमला कर रहें हैं। सोमवार की सुबह जंगल के किनारे बसे खांडा गांव में एक ग्रामीण घर में खूटें से बंधें दो मवेशी पर हमला कर मार दिया तथा ग्रामीण के घर में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी फसलों को आहार बनाया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पंचायत खांड़ा में जंगल के किनारे खेत में बने कच्चे घर में बलराम केवट के खांड़ा में तीन हाथियों का समूह जो तीन दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं के घर में बंधी गाय एवं बैल पर हाथियो ने हमला कर मार दिए, वहीं इस भय से बाकी मवेशी रस्सी तोड़कर जंगल की ओर भाग गए। इसके बाद कच्चे घर को तोड़फोड़ कर तहस-नहस करते हुए खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचा। घटना की जानकारी पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ पशु मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
वन विभाग ने खांड़ा गांव से लगे जंगल से लगे ग्रामीणों को रात के समय खेतों में बने कच्चे मकान में ना रहकर पक्के मकान में रहने की हिदायत दी है। रात हाथियों का यह समूह किसी और विचरण करेगा यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।
हाथियों का यह समूह पिछले 35 दिनों से छत्तीसगढ़ की सीमा से अनूपपुर की वन सीमा में प्रवेश कर विचरण कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी की सुबह जैतहरी नगरपरिषद के वार्ड क्रमांक 3 पथरहा टोला में एक हाथी ने 80 वर्षीय वृद्ध हंसलाल राठौर को सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक दिया था। उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और घटना के दो घंटे बाद जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला
