कानपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश और साफ मौसम ने सोमवार को कानपुर चिड़ियाघर को सैलानियों से भर दिया। दिन भर चिड़ियाघर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। कुल 11,500 दर्शकों की मौजूदगी से न केवल परिसर गुलजार रहा, बल्कि टिकट बिक्री से सात लाख चौदह हजार रुपये की रिकॉर्ड आमदनी भी हुई। जानवरों को खुले बाड़ों में टहलते देखकर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
आमतौर पर सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है, लेकिन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस होने के कारण इसे विशेष रूप से खोला गया था। इसका सीधा लाभ चिड़ियाघर प्रशासन को मिला। चिड़ियाघर के वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि आज कुल 11,500 दर्शक चिड़ियाघर पहुंचे, जिससे टिकटों की बिक्री से सात लाख 14 हजार रुपये की आय हुई है।
चिड़ियाघर परिसर में दिन भर रौनक बनी रही। शेर, बाघ, तेंदुआ, हिरण, भालू और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के बाड़ों के पास दर्शकों की खासी भीड़ देखने को मिली। बच्चों में जानवरों को नजदीक से देखकर खासा उत्साह नजर आया और लोग फोटो व वीडियो बनाते दिखे।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। गणतंत्र दिवस पर मिली शानदार प्रतिक्रिया से चिड़ियाघर प्रशासन उत्साहित है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप
