रांची, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को जुडको ( झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड) के परियोजना निदेशक प्रशासन और वित्त अमित चक्रवर्ती ने कार्यालय परिसर में तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिन बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी और बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र हैं। हम देशवासी आजादी के वातावरण में जीवन यापन कर रहे हैं। इसलिए हमें बलिदानियों के आदर्श पर चलना चाहिए। उनकी शहादत को भूलना नहीं चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक परिवहन विनय कुमार, उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र, उप महाप्रबंधक विमल टोप्पो और कई कर्मचारी उपस्थित थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak
