कुल्लू, 26 जनवरी (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जिला कुल्लू के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनज़र विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन द्वारा मनाली एवं बंजार उपमंडल के अंर्तगत 27 जनवरी को शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
उपायुक्त-एवं -अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने उप-मंडल दंडाधिकारियों, मनाली एवं बंजार द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर संभावित भारी वर्षा/बर्फबारी एवं प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के दृष्टिगत दिनांक 27 जनवरी 2026 को मनाली एवं बंजार उप-मंडलों के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशों के अनुसार इन उप-मंडलों के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेज (सरकारी एवं निजी) बंद रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा संबंधित अधिकारियों को विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
