फर्रुखाबाद, 26 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में संघ गंगा के तीन भगीरथ नाटक का मंचन मेला श्रीरामनागरिया में किया गया।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संस्कार भारती फर्रुखाबाद एवं तारा रानी फाऊंडेशन नागपुर द्वारा आयोजित किया गया। हिंदी नाटक संघगंगा के तीन भगीरथ का मंचन पांचाल घाट मेला श्रीरामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में किया गया।
इस विषय में जानकारी देते हुए संयोजक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि तारा रानी फाऊंडेशन नागपुर के 45 कलाकारों के द्वारा यह प्रस्तुति दी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान सुरेश जी कार्यकारिणी सदस्य पूर्वी उत्तर प्रदेश व क्षेत्र मुख्य वक्ता विजय, विभाग कार्यवाह कार्यक्रम अध्यक्ष अवधेश कटियार, सिमरन सिंधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दू मंच की सदस्य मौजूद रहीं।
कलाकारों ने संघ की यात्रा संघ स्थापना एवं उद्देश्य आदि विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति दी। संस्कार भारती नाट्य मंचन के माध्यम से संघ स्थापना, उसके उद्देश्य, उसके कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसका आयोजन कर रही है। पूरे देश में 100 स्थानों पर नाटक का मंचन हो रहा है।
नाटक में संघ गंगा के तीन भागीरथ सरसंघचालक चालक केशवराव बलीराम हेडगेवार, माधवराव गोलवलकर जी उर्फ गुरुजी, बालासाहेब देवरस जी को बताया गया एवम उनके जीवन पर आधारित नाटक मंचन संघ गंगा के तीन भागीरथ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार भूपेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह प्रगल्भ, अनिल सिंह राठौर, बीरेंद्र सिंह राठौर, प्रभात अवस्थी, राजेन्द्र त्रिपाठी, गौरव मिश्रा आदि मौजूद रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar
