जगदलपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुए दाे बड़े सड़क हादसों में तीन युवकाें की माैत हाे गई है, वहीं दाे युवक घायल हैं। घायल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुुई है। पहले सड़क हादसा आसना चौक पर दो माेटरसाइकिल की भिड़ंत में दाे युवकाें की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे। वहीं दूसरे सड़क हादसे में आज सोमवार सुबह कुदालगांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और माेटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में माेटरसाइकिल सवार युवक की माैत हाे गई, वहीं स्कॉर्पियो चालक को भी चोटें आई है।
काेतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुदालगांव के पास आज साेमवार काे गणतंत्र दिवस के दिन एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और माेटरसाइकिल के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में माेटरसाइकिल सवार युवक मुरली नागे निवासी सिवनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार जगदलपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो बस्तर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस्तर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार माेटरसाइकिल से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माेटरसाइकिल सवार उछलकर स्कॉर्पियो के बोनट पर जा गिरा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीं एक अन्य सड़क हादसे में जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना चौक के पास बीती रविवार रात 10 बजे दो माेटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया, जबकि एक घायल का मेकाज में ही उपचार चल रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि कोंडागांव जिले के बनियागाव निवासी तीन युवक रविवार की सुबह माेटरसाइकिल पर सवार होकर दंतेवाड़ा मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। जहां से वापस आने के दौरान आसना चौक के पास सामने से आ रही एक माेटरसाइकिल से टकरा गए, इस हादसे में जागेश्वर 25 वर्ष व राम 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वही माेटरसाइकिल सवार एक युवक घायल है। घायलों को उपचार के लिए मेकाॅज ले जाया गया है। जहां से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
