रेवाड़ी, 26 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव भालखी माजरा में सोमवार को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौटते समय सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र पर एक दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी किए। हमले में सुरेन्द्र के दोनों पैर और दोनों हाथ टूट गए।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में ही आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के समापन के बाद सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र घर लौट रहे थे। इसी तीन गाडि़यों में सवार होकर आए एक दर्जन युवकों ने पहले सुरेंद्र की गाड़ी को टक्कर मारी।उसके बाद लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने हवाई फायर भी किए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गए।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले माजरा के सरपंच रविन्द्र पर हुए हमले के प्रतिशोध के विरोध में यह हमला किया गया है, फिलहाल सरपंच प्रतिनिधि को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है।
डीएसपी ट्रैफिक पवन कुमार ने बताया कि हमले में फायरिंग की सूचना मिली थी, लेकिन अभी तक की जांच में फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला
