जयपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान पोलो क्लब में रविवार को कोग्निवेरा पोलो कप 2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। शानदार उद्घाटन समारोह के साथ एक सप्ताह तक चलने वाले रोमांचक पोलो मुकाबलों की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 1 फरवरी 2026 को खेला जाएगा।
उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री एवं फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। हाल ही में संपन्न भारत-अर्जेंटीना कोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की सफलता के बाद यह आयोजन और भी खास माना जा रहा है।
जयपुर पोलो सीजन 2026 के तहत आयोजित इस टूर्नामेंट में सात टीमें लीग व नॉकआउट मुकाबलों में भाग ले रही हैं। भारत और विदेशों के शीर्ष खिलाड़ी जयपुर के ऐतिहासिक पोलो मैदानों पर 8-गोल पोलो का रोमांच प्रस्तुत करेंगे।
कोग्निवेरा आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ कमलेश शर्मा ने कहा कि पोलो सटीकता, अनुशासन और टीमवर्क का प्रतीक है, जो कोग्निवेरा के मूल मूल्यों से जुड़ा है। यह टूर्नामेंट पोलो की विरासत को समर्पित है।
उद्घाटन अवसर पर दुनिया की सबसे ऊंची पोलो ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया। जो टूर्नामेंट का विशेष आकर्षण रही। लीग मुकाबलों के बाद नॉकआउट राउंड खेले जाएंगे। ग्रैंड फिनाले एक फरवरी को दोपहर साढे तीन बजे होगा, जिसमें पंजाब के निहंग सिखों का पारंपरिक प्रदर्शन विशेष आकर्षण रहेगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
