कोलकाता, 27 जनवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में रेल संपर्क के विस्तार को लेकर एक अहम पहल की जानकारी सामने आई है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार शाम अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनके पूर्व अनुरोध के आधार पर राज्य में कई नई रेल लाइन परियोजनाओं के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी है।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस “सुसमाचार” को बंगालवासियों के साथ साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्न हैं। उनके मुताबिक, इन नई रेल परियोजनाओं के जरिए पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों की आवाजाही आसान होगी, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा तथा समग्र क्षेत्रीय विकास की संभावनाएं मजबूत होंगी।
फेसबुक पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने जिन नई रेल लाइन परियोजनाओं का उल्लेख किया है, उनमें कांथी–एगरा, नंदकुमार–बलाइपंडा, नंदीग्राम–केंदामारी (नयाचर), बोयाइचंडी–आरामबाग और बोयाइचंडी–खाना तथा बांकुड़ा (कलाबती) से पुरुलिया तक हुड़ा होते हुए नई रेल लाइन शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।
शुभेंदु अधिकारी ने अपने पोस्ट में यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के विकास और प्रगति के उद्देश्य से लगातार ठोस और तेज़ फैसले ले रही है। उन्होंने इन परियोजनाओं को “विकसित भारत, विकसित बंगाल” की परिकल्पना की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।
उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी ने अपने फेसबुक पोस्ट के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा भेजे गए एक आधिकारिक पत्र की प्रति भी साझा की है, जिसमें पश्चिम बंगाल में उपरोक्त नई रेल लाइन परियोजनाओं के निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दिए जाने की बात कही गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय
