
मथुरा, 27 जनवरी(हि.स.)। मंगलवार दोपहर गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के उस्फार पंचायत गांव मुडसैरस गांव सकरवा में आयोजित में विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित जनजागरण अभियान कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल में ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प एक स्वर में दोहराया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों, श्रमिकों और ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनका लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े किसान, श्रमिक और गरीब तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का मार्ग गांवों से होकर गुजरता है, इसलिए सरकार रोजगार, कौशल विकास और स्वरोजगार को प्राथमिकता दे रही है। वहीं ग्रामीण युवाओं से कहा अब नौकरी के लिए शहरों की ओर पलायन करने की मजबूरी खत्म हो रही है। सरकार गांव में ही रोजगार, प्रशिक्षण और आत्मनिर्भरता के अवसर उपलब्ध करा रही है। कौशल विकास के माध्यम से युवा अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं और दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल जैसे आयोजन इसलिए जरूरी हैं क्योंकि यहां जनसंवाद होता है, समस्याएं सामने आती हैं और समाधान की दिशा तय होती है। यह कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच विश्वास की कड़ी को मजबूत करता है। चौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, रोजगार, आजीविका, कौशल विकास एवं ग्रामीण सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। फूल-मालाओं से सजे मंच और उत्साहपूर्ण जनसहभागिता के बीच कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। संचालन सुनील तरकर ने किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी , गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह , पूर्व विधायक कारिन्दा सिंह , कोपरेटिव बैंक के चैयरमैन निरंजन सिंह धनगर , महानगर मंत्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी ,अभियान सह संयोजक नितिन शर्मा , सुरेन्द्र सिंह , नारायण दास , महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, नितिन शर्मा , महादेव पाण्डेय, नारायण दास, विनीत शर्मा, ललित गौतम, परशुराम सिंह, कान्हा शर्मा, सुनील तरकर, प्रकाश गौड़, चन्द्रपाल प्रधान, यशपाल सिंह सहितचोपाल में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार
