देहरादून, 27 जनवरी (हि.स.)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ देहरादून के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है। टूर्नामेंट का प्लेऑफ चरण 28 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें प्री-क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक मुकाबले खेले जाएंगे। देहरादून के विभिन्न मैदानों पर होने वाले इन मैचों में युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्लेऑफ के पहले दिन 28 जनवरी को तीन मुकाबले होंगे। प्री-क्वार्टर फाइनल में दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब का सामना दून बालुनी क्रिकेट एकेडमी से 7 डीआईएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। वहीं, क्वार्टर फाइनल-1 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और ब्रदर्स क्लब आमने-सामने होंगे, जबकि क्वार्टर फाइनल-2 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम निंबस क्रिकेट एकेडमी से भिड़ेगी।
इसके बाद 29 जनवरी को एक प्री-क्वार्टर फाइनल, 30 जनवरी को सेमीफाइनल-1 और एक क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल-4 दो फरवरी को होगा, जबकि चार फरवरी को सेमीफाइनल-2 आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला छह फरवरी को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेला जाएगा।
लीग के कन्वीनर पी.सी. वर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता देहरादून के उभरते क्रिकेटरों के लिए बड़ा मंच है और इससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा
