मीरजापुर, 27 जनवरी (हि.स.)। माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का प्रथम दिन मंगलवार को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान कहीं से भी अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि की सूचना नहीं मिली।
प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा में कुल 5,431 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जबकि 285 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं द्वितीय पाली में 2,722 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 106 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी गिरीश कुमार एवं कुलसचिव राम नारायण भी मौजूद रहे।
कुलपति ने प्रथम पाली में मीरजापुर जनपद स्थित घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट, जीडी बिनानी पीजी कॉलेज, मां विन्ध्यवासिनी महाविद्यालय, कमला देवी आर्य कन्या पीजी कॉलेज एवं केबी पीजी कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके पश्चात द्वितीय पाली में उन्होंने भदोही जनपद के केशव प्रसाद राल्ही महाविद्यालय, फलाए उम्मत पीजी कॉलेज तथा काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित चार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सामने आई कुछ छोटी-मोटी व्यावहारिक समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया गया। कुलपति ने केंद्राध्यक्षों एवं परीक्षा से जुड़े सभी कार्मिकों को विश्वविद्यालय की परीक्षा नियमावली का कड़ाई से पालन करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।
कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि परीक्षार्थियों को शांत एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
