जलपाईगुड़ी, 27 जनवरी (हि.स)। सप्ताह में पांच दिन काम की मांग को लेकर 27 जनवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस आह्वान के तहत पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भी बैंक कर्मी हड़ताल में शामिल हुए हैं।मंगलवार सुबह से ही जलपाईगुड़ी शहर के विभिन्न सरकारी और निजी बैंकों के सामने बैंक कर्मचारी धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर की जा रही है। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांग है सप्ताह में पांच दिन कार्य व्यवस्था को लागू किया जाए। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार
