



अंबिकापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। न्यायालय के आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त होते ही प्रशासन और पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। सूचना के बाद न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
न्यायालय आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। पुलिस कर्मियों द्वारा माेटरसाइकिल, कार, बैग सहित आगंतुकों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं पीटीएस की टीम भी मौके पर मौजूद रहकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
इस मामले में सरगुजा एसएसपी एवं डीआईजी राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यायालय को ईमेल के जरिए धमकी मिलने की सूचना के बाद तत्काल पुलिस बल तैनात किया गया है। पीटीएस की टीम द्वारा पूरे परिसर की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो ईमेल प्राप्त हुआ है, उसे गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है और यह पता लगाया जा रहा है कि मेल कहां से और किसने भेजा है, साथ ही उसके पीछे का उद्देश्य क्या है। फिलहाल जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मजबूत की गई है और लगातार चेकिंग जारी है। उन्होंने बताया कि यह मेल आउटलुक से भेजा गया है और उसकी तकनीकी जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि, कुछ दिन पहले जिला न्यायालय परिसर से लगे एक बड़े भूभाग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। इस दौरान न्यायालय से सटे क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक परिवारों और गुलाब कॉलोनी क्षेत्र में बुलडोजर चलाकर कब्जा हटाया गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बिलासपुर जिलों में न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिल चुके हैं। हालांकि उन मामलों में पुलिस की सघन तलाशी के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। बावजूद इसके, पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और अंबिकापुर न्यायालय परिसर की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं बरती जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह
