रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब लाभुकों को सूचीबद्ध प्रत्येक अस्पताल में सभी रोगों का इलाज उपलब्ध होगा। यह नई व्यवस्था आगामी बीमा वर्ष से लागू की जाएगी। इसके लिए झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की ओर से नया टेंडर आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक छवि रंजन ने नामकुम स्थित निदेशालय भवन में आयोजित प्री-बिड मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए छवि रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि बीमा कंपनियों की ओर से उठाई गई सभी शंकाओं का समाधान कर दिया गया है, जिसे तीन दिनों के भीतर वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना वर्ष 2025 में लागू हुई थी, लेकिन लाभुकों की शिकायत थी कि एक ही अस्पताल में सभी रोगों का इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा था।
इसी समस्या के समाधान के लिए नई व्यवस्था लाई जा रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नए बीमा वर्ष से पहले सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। बीडर्स को निर्देश दिया गया कि केवल उन्हीं अस्पतालों का चयन किया जाए, जहां सभी चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध हों, ताकि लाभुकों को प्रभावी और कैशलेस इलाज मिल सके।
बैठक में बताया गया कि राज्य से बाहर देशभर के 237 अस्पतालों को सूचीबद्धता के लिए चिन्हित किया गया है।
बैठक में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की अपर कार्यकारी निदेशक सीमा सिंह, महाप्रबंधक प्रवीण चंद्र मिश्रा और पदाधिकारी कुणाल भारती, अंशु कुमार सिंह और विवेक कुमार मौजूद थे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar
