संभल, 28 जनवरी (हि.स.)। जनपद संभल में एक सड़क हादसे ने यूपी पुलिस के एक जवान की जान ले ली। बहजोई कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित ईको कार ने बाइक सवार सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक सिपाही की पहचान विकुल कुमार के रूप में हुई जो कि थाना रजपुरा में डाक पैरोकार के पद पर तैनात थे।
विकुल कुमार रजपुरा थाने की दैनिक डाक लेकर बहजोई की ओर आ रहे थे, तभी रास्ते में ईको कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद घायल सिपाही को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक सिपाही के परिवार और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि आरक्षी विकुल कुमार जो 2011 बैच के थे, आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह थाना रजपुरा में डाक पैरोकार थे और दैनिक डाक लेकर रजपुरा से बहजोई की ओर आ रहे थे। बहजोई के पास एक ईको वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में आई गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हमारे पुलिस परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar
