भागलपुर, 28 जनवरी (हि.स.)।भागलपुर में बुधवार को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार सिंह को ई-मेल के जरिए अदालत को बम से उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दोनों प्रवेश द्वार पर सुबह से विशेष तलाशी ली जा रही है।
एसएसपी प्रमोद कुमार यादव ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसके लिए सिटी डीएसपी को लगाया है,जबकि एसएसपी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर, बैग स्कैनर और माइंस डिटेक्टर उपकरणों से लैस पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से भी निगरानी रखी जा रही है।
जिलाधिकारी भी पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि धमकी मिलने के बाद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने इसकी तुरंत सूचना उच्च न्यायालय को दी। साथ ही जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी भेजी। उन्होंने ई-मेल की कॉपी को भेजकर अदालत की सुरक्षा की मांग की। धमकी की सूचना मिलते ही अदालत में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अदालत खाली होने लगा। अधिवक्ता भी जो वहां पहुंचे थे, वे वहां से निकल गए।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
