रांची, 28 जनवरी (हि.स.)।
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाड़ थाना और बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चिप्पीबांधडीह , बरुहातु , रड़गांव, क़ुबासल, सालगाडीह ,कुम्हारटोली सहित अन्य स्थानों में उत्पाद विभाग ने बुधवार को छापेमारी की ।
छापेमारी के क्रम में 210 लीटर महुआ शराब जब्त किया और लगभग 3500 किलो जावा महुआ बरामद नष्ट किया गया। साथ ही अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए फरार संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। मामले में दो आरोपितों को अवैध शराब के साथ घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गयी।
तमाड़ थाना अंतर्गत सालगाडीह एनएच के किनारे राशन दुकान में छापेमारी के क्रम में अवैध 11.25 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए फरार राशन दुकान संचालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे
