——प्रतियोगिता विद्यालय,ग्राम पंचायत , विकासखण्ड,जोन स्तर,महाविद्यालय,विश्वविदयालय स्तर पर
वाराणसी, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में आयोजित काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता का फाइनल चरण बुधवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 21 जनवरी से 28 जनवरी तक जनपद के तीन विकास खंडों एवं नगरीय क्षेत्र के पांच जोनों में चार श्रेणियों के अंतर्गत किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12, महाविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, कोइराजपुर में किया गया।
फाइनल चरण में कक्षा 1 से 8, कक्षा 9 से 12 तथा आमजन श्रेणी से कुल 72 प्रतिभागियों ने विजेता के रूप में स्थान प्राप्त किया। वहीं महाविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के द्वितीय चरण से चयनित 18 विजेताओं ने जनपद स्तरीय फाइनल में प्रतिभाग किया। इस प्रकार कुल 90 प्रतिभागियों ने फाइनल प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा वाराणसी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी तथा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता का समापन भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा की उपस्थिति में हुआ।
समापन समारोह के दौरान चारों श्रेणियों के कुल 12 विजेताओं को ट्रॉफी एवं विजेता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
—ये रहे विजेता
कक्षा 1 से 8 वर्ग:
वरुणापार जोन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता: अनुभव यादव, अनन्या राय एवं वैष्णवी श्रीवास्तव।
—कक्षा 9 से 12 वर्ग:
विकासखंड काशी विद्यापीठ प्रथम स्थान पर रहा।
विजेता: हर्षित गुप्ता, कात्यानी जैसवाल एवं प्रखर सिंह।
—आमजन श्रेणी:
विकासखंड आराजीलाइन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता: पायल गोंड, दिनेश कुमार एवं दिनेश चंद्र वर्मा।
—महाविद्यालय/विश्वविद्यालय वर्ग:
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान हासिल किया।
विजेता: ऋतिक कुमार, हार्दिक राय एवं सतेंद्र कुमार वर्मा।
काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों एवं आमजन में ज्ञान, प्रतिस्पर्धा और बौद्धिक चेतना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया, जिसे प्रतिभागियों और उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
