पूर्वी सिंहभूम, 28 जनवरी (हि.स.)। बिरसानगर थाना क्षेत्र के बिरसानगर तीन नंबर जोन में चोरों ने एक कारोबारी के गोदाम में धावा बोलकर करीब 30 हजार रुपये मूल्य के राशन सामग्री की चोरी कर ली। पीड़ित कारोबारी रिंकू प्रसाद ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंकू प्रसाद का उक्त गोदाम बिरसानगर में स्थित है, जबकि उनकी किराना दुकान बारीडीह इलाके में है। रिंकू प्रसाद ने बताया कि 25 जनवरी की रात वह अपने गोदाम पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने देखा कि गोदाम का ताला कूचा हुआ है और जब उन्होंने चाबी से ताला खोलने की कोशिश की तो वह आसानी से नहीं खुला। काफी हिलाने-डुलाने के बाद ताला खुला। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था, जिससे उन्हें चोरी की आशंका हुई। हालांकि उस समय उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और ताला बदलकर अपनी दुकान लौट गए।
इसके बाद 28 जनवरी की सुबह जब वे दोबारा गोदाम पहुंचे तो देखा कि गोदाम का ताला फिर से टूटा हुआ है और अंदर रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त था। जांच करने पर पता चला कि गोदाम से आटा, दाल, चावल, तेल सहित अन्य किराना सामान चोरी कर लिया गया है, इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि 26 जनवरी की रात करीब 12 बजकर 14 मिनट पर एक चोर गोदाम का ताला तोड़कर अंदर घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक
