जैसलमेर, 28 जनवरी (हि.स.)। पंच गौरव के तहत चयनित एक जिला एक उत्पाद– येलो स्टोन एवं अन्य चयनित उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व विख्यात मरू महोत्सव-2026 के अवसर पर जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जैसलमेर एवं कार्यालय राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में मरू उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 29 जनवरी से 02 फरवरी तक पूनम सिंह स्टेडियम, जैसलमेर में आयोजित होगा।
मेले में विभिन्न जिलों के एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित उत्पादों की आकर्षक स्टॉल लगाई जाएंगी। इसमें बुनकर, लघु दस्तकार, हस्तशिल्पी एवं उद्यमियों द्वारा निर्मित विविध उत्पाद प्रदर्शित एवं विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। मेले के प्रमुख आकर्षणों में लेजर शो, जिले के चयनित उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी, हस्तशिल्पियों द्वारा लाइव डेमो, एवं जैसलमेर स्टोन की सेल्फी वॉल का निर्माण शामिल रहेगा।
स्टॉलों पर उपलब्ध प्रमुख उत्पादों में ऊंटनी के दूध से बने उत्पाद (आइसक्रीम, बिस्किट, दूध, साबुन आदि), हैंड एम्ब्रॉयडरी एवं एप्लिक वर्क के उत्पाद (डायरी, ज्वेलरी बॉक्स, पेन स्टैंड, पेपर बॉक्स), पट्ट, शॉल, दुपट्टा, कुशन कवर, टेबल कवर, बैग, कुर्ता, साड़ी, चमड़े के उत्पाद (पर्स, बैग, बेल्ट), पीले/हाबूर पत्थर से निर्मित उत्पाद (पेपरवेट, गिलास, चकला, कटोरी, गमला, पेन स्टैंड) तथा विश्व प्रसिद्ध पोकरण पॉटरी, टेराकोटा उत्पाद एवं टेराकोटा ज्वेलरी शामिल रहेंगी। साथ ही, टोंक का प्रसिद्ध नमदा एवं जयपुर/बाड़मेर की ब्लॉक प्रिंटिंग का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें आमजन स्वयं अपने परिधानों पर ब्लॉक प्रिंटिंग कर अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
मरू उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन दोपहर 03:30 बजे जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात सांय 4 बजे एक जिला एक उत्पाद पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन, सांय 4:30 बजे राजीविका महिलाओं की सफलता की कहानियों की प्रस्तुति, सांय 5 बजे मुख्य अतिथि द्वारा स्टॉलों का अवलोकन एवं लाभार्थियों से संवाद तथा सांय 6 बजे पेम्पे खान द्वारा भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक संतोष कुमारी एवं राजीविका से अशोक गोयल ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले के लघु उद्यमियों, दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन, विपणन हेतु एक सशक्त मंच एवं लुप्त होती कलाओं के संरक्षण का अवसर प्राप्त होगा। मेले में फूड स्टॉल्स, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं विभिन्न कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे यह मेला आमजन के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर
