नोएडा, 28 जनवरी (हि.स.)। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले एक डिलीवरी बॉय ने मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके दो दोस्तों ने उपचार के लिए उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बुधवार काे बताया कि आकाश पुत्र विनोद कुमार उम्र 19 वर्ष निठारी गांव में रहता था। वह डिलीवरी बॉय का काम करता था। बीती रात को मानसिक तनाव के चलते उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके दोस्त अरमान और अविनाश ने उसे गंभीर हालत में फंदे से उतारकर उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।
एक अन्य मामले में खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र उम्र 28 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर आज जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी
